Mohammed Siraj : थोड़ा रोनाल्डो और ज्यादा विराट, ऐसे बने मोहम्मद सिराज
https://uplive24.com/mohammed-siraj-success-story-how-virat-inspires-him/
वह मैदान पर विराट कोहली वाली आक्रामकता लेकर आते हैं और गेंदबाजी में बुमराह वाली सटीकता। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा ओवर डाले और सबसे अधिक विकेट लिए। uplive24.com पर जानिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के जज्बे और जुनून की कहानी।
हैदराबाद की गलियों से निकलकर ओवल की पिच तक, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की कहानी सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि एक बेटे, एक मां की दुआ, और एक पिता के अधूरे सपने को जीने की कहानी है।
पांचवें टेस्ट मैच (IND vs ENG 5th Test) में जब सिराज (Mohammed Siraj) ने मैच जिताने वाला आखिरी विकेट लिया, तो इंग्लैंड का ड्रेसिंग रूम मायूस जरूर हुआ, लेकिन कोच ब्रेंडन मैकुलम ने सिराज के जज्बे को सलाम किया। उन्होंने कहा, 'हम निराश जरूर हैं, लेकिन सिराज के संघर्ष और जुझारूपन को देखकर सम्मान भी है।'
सिराज को टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी प्यार से मियां भाई कहते हैं। उनके लहजे में वह हैदराबादी टच है, जो कानों में मिसरी-सा घोल देता है, लेकिन जब हाथ में गेंद होती है, वही हमेशा मुस्कुराने वाले सिराज (Mohammed Siraj) आग उगलने लगते हैं।
मां की दुआ, पिता का आशीर्वाद
लेकिन यह सफलता यूं ही नहीं आई। सिराज का क्रिकेट का सफर (Siraj’s cricket journey) तमाम त्याग और कठिनाइयों से होकर गुजरा है। उनके पिता मोहम्मद गौस ऑटो रिक्शा चलाते थे। उन्होंने बेटे के सपनों को उड़ान देने के लिए दिन-रात मेहनत की।
2021 में जब सिराज (Mohammed Siraj) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, उसी दौरान उनके पिता का निधन हो गया। वह टूट चुके थे, लेकिन मां शबाना बेगम ने उनसे कहा, 'अब खेल पर ध्यान दो।' तभी से सिराज ने परंपरा बना ली, हर टूर से पहले और बाद में वह सीधे पिता की कब्र पर जाते हैं, दुआ मांगते हैं, और आशीर्वाद लेते हैं।
इंग्लैंड दौरे से पहले भी उन्होंने यही किया। मां को गले लगाया और कहा, 'अम्मी, मेरे लिए दुआ करना, मैं अच्छा करूं और इंडिया को जिताऊं।' और वाकई उन्होंने किया भी वही।
5वें टेस्ट में सिराज ने 9 विकेट झटके, जिसमें आखिरी पारी में 5/104 का यादगार स्पेल शामिल था। उन्होंने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए।
विराट कोहली से प्रेरणा
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के इस जज्बे के पीछे एक और बड़ी प्रेरणा है - विराट कोहली (Virat Kohli influence on Siraj)। सिराज खुद कहते हैं कि विराट भाई ने करियर के सबसे बुरे दौर में उनका साथ दिया।
2018 का IPL सीजन बेहद खराब गया था, लेकिन विराट ने उन पर भरोसा बनाए रखा। सिराज ने कई बार कहा है, 'मैं आज जो कुछ भी हूं, वह विराट भाई की वजह से हूं।' उन्होंने फिटनेस के लिए बिरयानी तक छोड़ दी, जो पहले उनकी कमजोरी हुआ करती थी। अब बिरयानी सिर्फ cheat meal बन गई है।
वह विराट से इस कदर प्रभावित हैं कि मैदान पर उनके हावभाव भी बिल्कुल कोहली की तरह ही होते हैं, आक्रामक। फील्डिंग करते समय इससे फर्क नहीं पड़ता कि सिराज कितने ओवर डाल चुके हैं, विरोधी टीम के बल्लेबाजों को जवाब देने में वह सबसे आगे रहते हैं।
इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों ने इसीलिए कहा कि सिराज (Mohammed Siraj) मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह आक्रामकता लेकर आते हैं।
रोनाल्डो ने कैसे दिया Mohammed Siraj को 'बिलीव', जानने के लिए क्लिक कीजिए -
Comments
Post a Comment